पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एयरफोर्स के रिटायर्ड डॉक्टर ने की आत्महत्या, घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एयरफोर्स से रिटायर्ड डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। घटना धनगढ़वा कोड़ीहार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव की है। जहां पंखे में लटका शव बरामद होने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है।

सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है कि मृतक की पत्नी ने उसे काफी टॉर्चर किया है। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया है। एयरफोर्स के रिटायर्ड डॉक्टर शाह आलम की शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी जिसके बाद घटना की सभी बिन्दुओं की जांच की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के सुसाइड नोट में अपनी बीवी और ससुराल वालों को घटना के लिए दोषी बताया। एयरफोर्स में डॉक्टर रहे शाह आलम जनवरी 2024 में रिटायर्ड हुए थे। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपने गांव में दवाई वाला डॉट कॉम के नाम से क्लिनिक खोल रखा था और समाज के लोगों की सेवा कर रहे थे। उनके भाई का कहना है कि शाह आलम जब नौकरी कर रहे थे तभी उनकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ भागी थी। शाह आलम की मौत का जिम्मेदार उनकी पत्नी और ससुराल वाले हैं। वहीं मृतक शाह आलम के बेटे ने बताया कि उनके अब्बा और अम्मी के बीच कोर्ट में केस चल रहा था। जिसमें अब्बा की जीत हुई थी। लाख समझाने के बाद अम्मी की गलत कदम की वजह से अब्बू काफी डिप्रेशन में रहा करते थे।

वही परिजनों ने बताया कि सुबह में जब उनके रूम से किसी तरह की आवाज नहीं आई तब वो खिड़की तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि शाह आलम पंखे से झूल रहे हैं। तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें यह लिखा गया था कि मैं अपनी पत्नी साजिया व ससुराल वाले के प्रताड़ित किया जा रहा हूँ जिससे अजीज आकर मैं अपनी जिन्दगी जिना नहीं चाहता हूँ इसलिए खुद सुसाइड कर रहा हूँ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…