नवगछिया में दिखा रफ्तार का कहर, ट्रक में घुसी कार, मौके पर ही मौत

भागलपुर : नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार और मिनी ट्रक में टक्कर होने से कार सवार तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना अहले सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कार सवार तीनो व्यक्ति अपने होटल से घर लौट रहे थे उसी क्रम में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी मिनी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे कार सवार तीनो व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सनोज यादव, कैप्टन यादव और खगड़िया जिला निवासी प्रभाकर यादव के रूप में हुई है। स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की सूचना गोपालपुर थाना को दी गई। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया एवं दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों की में तो घटना के वक्त एक तेज आवाज हुई उन्हें लगा कि किसी ट्रक का टायर ब्लास्ट किया है लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो एक कार में मिनी ट्रक में टक्कर मार दी जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई है। वही घटना की सूचना मिलते हीं मृतकों के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत साहिबगंज स्टेशन पर गर्भवती महिला की मदद, मालदा डिवीजन के रेलवे कर्मियों ने दिलाई सुरक्षित चिकित्सा
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading