दिल्ली में पुलिस ने 16 अगस्त तक ड्रोन और पैरा ग्लाइडिंग पर लगाई पाबंदी

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के चलते 2 से 16 अगस्‍त तक ड्रोन और पैरा ग्लाइडिंग आदि पर प्रत‍िबंध लगा दिया है। दिल्ली पुलिस कमिश्‍नर संजय अरोड़ा की ओर से जारी आदेश के मुताब‍िक अगर कोई पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, मानव रहित वायुयान (यूएवी), रिमोट चालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट या विमान से पैरा-जंपिंग आदि के जरिये आम लोगों, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को खतरा पैदा करता है तो उसके ख‍िलाफ भारतीय न्‍याय संह‍िता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे का खुफिया अलर्ट आने के बाद लालकिला व आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए लालकिले की आतंरिक घेरे की सुरक्षा की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को दी जाएगी। इसके साथ ही एनएसजी कमांडो फोर्स और अर्धसैनिक बलों की टीम की भी तैनाती की जाएगी है।

सुरक्षा को अभेद्य बनाने की कवायद में लालकिला के अंदर व बाहर के पेड़ों की सांकेतिक कोडिंग कर ‘सुरक्षा खाका’ तैयार किया गया है। इन पेड़ों का कोड निर्धारित कर करीब 3200 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से स्पेशल कमांडो दस्ते संदिग्धों पर पैनी नजर रखेंगे। इसके अलावा हेलीकाप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो टीम आकाश मार्ग से सुरक्षा की कमान संभालेगी।

क्या है सुरक्षा की तैयारी

लालकिला व रूट सहित 20,000 सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती इसमें 5,000 अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती होगी, लालकिला व आसपास 500 विशेष कमांडो,आसपास की इमारतों की बालकनी पर 605 और खिड़कियों पर 104 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    दिल्ली: डिजिटल भारत समिट 2025 में शिक्षाविद जीडी ज्ञानी और मीडिया विशेषज्ञ भास्कर झा सम्मानित

    Share नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारिका में शनिवार को वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की ओर से डिजिटल भारत समिट 2025 का आयोजन किया गया। प्राइम टाइम…

    Continue reading
    पत्रकारिता में सूचिता जरूरी, WJAI सही दिशा में अग्रसर: अश्विनी चौबे

    Share नई दिल्ली, 12 अक्टूबर 2025: डिजिटल पत्रकारिता को सशक्त दिशा देने और मीडिया के भविष्य को नए आयाम प्रदान करने के उद्देश्य से वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI)…

    Continue reading