कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले भागलपुर के छात्र ने की खुदकुशी

कोटा में रहकर नीट की तैयारी करने वाले भागलपुर के छात्र ऋषित कुमार अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली है। वह कोटा के दादाबाड़ी इलाके में रहता था। घटना पर छात्र के परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए।

17 वर्षीय छात्र पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था। दादाबाड़ी एएसआई शंभू दयाल ने कहा कि ऋषित 12वीं के साथ ही यहां एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी करता था।

वह निजी हॉस्टल में रहता था। सुबह 11 बजे तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो छात्रों ने हॉस्टल प्रबंधक को बताया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो वह पंखे से लटका मिला।

हालांकि कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मृतक छात्र ऋषित अग्रवाल बिहार के भागलपुर का रहने वाला था. अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी के लिए भागलपुर से कोटा आया था. गुरुवार को जब बहुत देर तक ऋषित ने दरवाजा नहीं खोला तो साथी छात्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची को छात्र सुसाइड कर चुका था. आनन-फानन में पुलिस छात्र को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने इसे उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल छात्र के सुसाइड करने की पीछे की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवाया है. परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई है उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर: समाजसेवी और जेपी आंदोलन के वरिष्ठ सेनानी बीरेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनोज माइकल को महापौर बसुंधरा लाल ने दी श्रद्धांजलि

    Continue reading
    नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सरकारी डॉक्टर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन जब्त

    Continue reading