केरल में भूस्खलन पर पीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

पीएम मोदी ने केरल के वायनाड में भारी वर्षा और भूस्खलन से जानमाल की क्षति पर दुख जताया है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री से टेलीफोन पर बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके अलावा पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

इस हादसे को लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 24 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। बचाव अभियान जारी है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं। मैं उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वायनाड में बचाव अभियान चल रहा है। इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से टेलीफोन पर बातचीत की है। उन्होंने केंद्र की ओर से केरल के मुख्यमंत्री विजयन को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मायागंज अस्पताल में उपचार के लिए तरस रहा घायल मिथुन तांती — परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत, मायागंज अस्पताल में तोड़ा दम
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading