Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान, इस पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को मिली जगह

GridArt 20240702 115613914 jpg

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली टी 20 सीरीज खेलते हुए नजर आएगी। बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भी 7 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान सिकंदर रजा को सौपी गई है। जबकि टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम में तेंदई छतारा, ब्रैंडन मावउता और वेस्ली माधेवीरे की वपासी हुई है। इस बार टीम में रेयान बर्ल, जोएलॉर्ड गुमबाई और एनिस्ले एंडलु को शामिल नहीं किया गया है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पकिस्तान मूल के अंतुम नकवी को भी टीम में जगह दी गई है। घरेलू क्रिकेट में उनका औसत 73.42 का रहा है और पिछले साल फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में 300 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेविरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading