Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना: पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई से हड़कंप, पुलिस कर रही जांच

GridArt 20250519 165136568

पटना, 19 मई 2025: बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मशहूर यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप के साथ अस्पताल परिसर में मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पीरबहोर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मनीष कश्यप और कुछ डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान मनीष कश्यप की पिटाई भी की गई।

क्या है विवाद की वजह?

घटना के कारणों को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि मनीष कश्यप अस्पताल परिसर में वीडियो शूट कर रहे थे, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। वहीं, अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह किसी मरीज की पैरवी के लिए अस्पताल आए थे और एक महिला डॉक्टर से हुई बहस के बाद मामला बढ़ा।

पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सिर्फ धक्का-मुक्की की घटना हुई है और किसी भी पक्ष ने अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने पर विचार

घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ही अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा में जुट गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पीएमसीएच की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *