भागलपुर के तिलकमांझी क्षेत्र में डिक्शन मोड़ के पास भीषण टक्कर
भागलपुर।शहर में देर रात हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। शनिवार तड़के तिलकमांझी थाना क्षेत्र के डिक्शन मोड़ के पास बाइक और ठेले की भीषण टक्कर में 24 वर्षीय शक्ति पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके साथ जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, कजरैली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी शक्ति पासवान सुबह करीब चार बजे गांव की एक महिला पूनम देवी के साथ बाइक से भागलपुर मेला देखने आ रहा था। रास्ते में उनकी बाइक ठेले से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर डायल-112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
परिजनों का बयान
शक्ति पासवान कपड़े की दुकान में काम करता था। उसके भाई दीपक कुमार ने बताया कि शक्ति शुक्रवार रात परिवार को मेला घुमाकर घर लौटा था। देर रात करीब साढ़े तीन बजे दुकान मालिक सन्नी ने उसे एक महिला (पूनम देवी) के घर बुलाया। वही महिला शक्ति के साथ मेला घूमने गई थी।
दीपक ने कहा कि सुबह चार बजे जब उसने भाई के बारे में पूछा तो सन्नी ने बताया कि वह महिला के साथ भागलपुर मेले में है और वहीं से दुकान चला जाएगा। बताया जाता है कि सन्नी और पूनम देवी के बीच पिछले पांच साल से जान-पहचान है और वह अक्सर उसके घर आता-जाता था।
पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक तेज रफ्तार में थी और उसी दौरान ठेले से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब पौने छह बजे हादसे की सूचना मिली थी। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और मामले की जांच जारी है।


