नालंदा। बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर शव को बोरे में बंद कर खेत में फेंक दिया गया। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
गांव में बोरी में मिला खून से सना शव
घटना थरथरी थाना क्षेत्र के कोयल बिगहा गांव की है। सोमवार की सुबह गांव के पास खेत में एक बोरी से खून निकलता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने जब बोरी खोली तो उसमें एक युवक का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ। चेहरे, गर्दन और सिर पर धारदार हथियार से कई वार के निशान पाए गए।
घर से निकला, अगले दिन मिला शव
मृतक की पहचान अंशु राज (20 वर्ष), पिता विनय कुमार उर्फ विनीत के रूप में हुई है। मृतक के चाचा मुरारी कुमार ने बताया कि अंशु राज रविवार दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसके मोबाइल पर कॉल किया तो शाम 4 बजे से फोन बंद आने लगा।
गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे परिजन
सोमवार की सुबह परिजन थाने में अंशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस को गांव से बोरी में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान उसी युवक के रूप में की, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई जा रही थी।
हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के कई निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि धारदार हथियार से कई बार वार कर हत्या की गई। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
“प्रथम दृष्टया लगता है कि हत्या दोस्तों के साथ पैसे के लेनदेन या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। शरीर पर कई गहरे जख्म मिले हैं।”
— मुरारी कुमार, मृतक के चाचा
FSL और डॉग स्क्वायड से जांच
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।
“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। युवक कल शाम से लापता था और आज सुबह खेत से शव मिला है। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
— शैलजा, डीएसपी हिलसा, नालंदा
फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच में जुटी है।


