पटना सिटी में युवक की गला रेतकर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पटना सिटी में युवक की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. खाजेकला थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट के पास बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

युवक की हत्या कर फरार हुए अपराधी: मृतक युवक की पहचान सीढ़ी घाट निवासी ठेला चालक संतोष कुमार के रूप में हुई है. हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी सारथ एसआर, थाना प्रभारी राहुल ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि मृतक संतोष की हत्या अपराधियों ने गला रेतकर की है. फिलहाल पुलिस उसके हत्यारे की पहचान करने में जुट गई है. जल्द ही अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आगे की जांच की जा रही है. युवक ठेला चलाता था, अभी हत्यारों की पहचान नहीं हुई है.”- सारथ एसआर, एएसपी, पटना सिटी

पटना में लगातार बढ़ रहा अपराध का आंकड़ा: बता दें कि पटना आए दिन लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही नौबतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने 15 नवंबर को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह नौबतपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की घटना थी. घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने घर से कुछ दूरी पर बाहर निकाला था. पहले से घात लगाए अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

Continue reading
बिहार में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी-रोजगार देने की तैयारी, नीतीश सरकार बनाएगी तीन नए विभाग

Share पटना। विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा वादा अब सरकारी स्तर पर लागू होने लगा है। सरकार ने अगले पाँच वर्षों में राज्य के…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *