भागलपुर जिले के अलीगंज इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक किराए के मकान में रह रहे अमन कुमार उर्फ बादल मल्लिक (33 वर्ष) का शव फंदे से लटका मिला। मृतक मूल रूप से बरियारपुर थाना क्षेत्र के महादेवा गांव का निवासी था। उनके पिता का नाम चुन्ना मल्लिक है।
पत्नी ने दी फांसी की सूचना, परिजन बोले—हत्याकांड
जानकारी के अनुसार, अमन कुमार की पत्नी अंशु देवी ने रात करीब 10 बजे फोन कर अमन के परिजनों को बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने शव को संदिग्ध हालत में पाया।
परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उनका कहना है कि यदि अमन ने फांसी लगाई होती तो शरीर पर इतने चोट के निशान नहीं होते। शव पर कई संदिग्ध निशान पाए गए, जिससे परिवार को हत्या की आशंका है।
तीन साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे
बताया जाता है कि अमन पिछले तीन वर्षों से अपनी साथी अंशु देवी के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था। अंशु देवी, बरियारपुर निवासी गोपाल मंडल की पुत्री हैं।
अमन दो भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
अंशु का दावा—अमन ने खुद लगाई फांसी
वहीं, अंशु देवी का कहना है कि अमन ने खुद फांसी लगाकर जान दी, जबकि परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। दोनों पक्षों के बयान अलग-अलग होने से मामले की जटिलता और बढ़ गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।


