Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : बंद कमरे में मृत मिले युवक युवती, जांच में जुटी पुलिस

ByLuv Kush

अप्रैल 2, 2025
f0adcc61 ca22 48a9 8aa9 07f39855450a

भागलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ एक कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पहले सुसाइड नोट लिखा उसके बाद प्लास्टिक की रस्सी से दोनों ने गले में फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

मामला भागलपुर के सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर का है। भागलपुर सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर में एमएस होटल के स्टाफ रोशन भारती जो कहलगांव का रहने वाला था ,वह एमएस होटल में कैटरिंग का काम किया करता था, वही उस लड़के के साथ एक लड़की ने भी सुसाइड कर ली है।
कयास यह लगाया जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका है। कमरा अंदर से बंद था पुलिस के आने के बाद कमरे का गेट तोड़ा गया। भागलपुर के स्टेशन के पास होटल एम एस होटल के मालिक मोहम्मद निजाम के बेटे का है, मोहम्मद निजाम खीरी बांध के पूर्व मुखिया थे।

वही घटनास्थल पर तातारपुर थाना पुलिस एवं FSL की टीम पहुंच गई है और छानबिन में जुट गई है।
अब सवाल यह उठता है कि यह आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय है? जब दोनों के शव को कमरे से निकाला जा रहा था तो काफी दुर्गंध हो रही थी। ऐसा लग रहा है कि यह घटना कल शाम या देर रात की है, क्योंकि रोशन भारती कल दोपहर के बाद होटल भी नहीं पहुंचा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *