
भागलपुर, 19 जून 2025 – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला इकाई द्वारा भाजपा कार्यालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन बिहार प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
योग शिविर का नेतृत्व योग प्रशिक्षिका वंदना तिवारी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम सहित वजन घटाने वाले व्यायाम भी कराए। योगाभ्यास के दौरान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर योग को नई पहचान दिलाई है। उन्होंने ‘करो योग, रहो निरोग’ का संदेश देते हुए अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस में शामिल होने की अपील की। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने जानकारी दी कि जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह बंटू को बनाया गया है।
कार्यक्रम में अभय घोष सोनू (कार्यक्रम प्रभारी), योगेश पांडे, उमाशंकर, नितेश सिंह, विजय कुशवाहा, देवब्रत घोष, मनीष दास, बैधनाथ मंडल, अमृत लाल, भोला मंडल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।