Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230611 141415341

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी घोषित की और भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए भारत ने बेहतरीन शुरुआत की और दोनों ओपनर्स लय में नजर आ रहे थे। लेकिन अचानक बोलैंड की गेंद पर गिल ने कैमरून ग्रीन को कैच थमा दिया। जिसके बाद उनके विकेट को लेकर हर तरफ विवाद शुरू हो गया।

ये है पूरा विवाद

दरअसल, शुभमन गिल जब 19 रनों के स्कोर पर खेल रहे थे। तभी स्कॉट बोलैंड की बाहर जाती गुड लेंथ गेंद गिल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड स्लिप फील्डिंग कर रहे केमरन ग्रीन के हाथों में चली गई। जिसके बाद कंगारू खिलाड़ियों ने अपील की तो फील्ड अंपायर ने अपील थर्ड अंपायर को भेज दी। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने गिल को आउट करार दिया। लेकिन रिप्ले में ऐसा दिख रहा था, जैसे गेंद बॉल घास को छू गई हो। ऐसे में इस आउट पर विवाद हो गया। कई दिग्गजों ने इसे गलत करार दिया और अंपायर के फैसले पर भी सवाल खड़े किए।

कैमरन ग्रीन ने कैच को बताया सही

इस कैच को लेकर जहां लोग बंटे हुए हैं वहीं इसे पकड़ने वाले कैमरून ग्रीन ने इसे सही करार दिया। ग्रीन ने मैच के बाद कहा कि ग्रीन ने कहा, “उस समय मुझे निश्चित रूप से लगा कि मैंने इसे पकड़ लिया है। मुझे उस पल लगा औक मैंने सोचा कि यह क्लीन कैच था और इसे मैंने हवा में फेंक दिया और स्पष्ट रूप से किसी भी संदेह का कोई संकेत नहीं दिखा। और फिर यह तीसरे अंपायर (केटलबोरो) पर छोड़ दिया गया और वह इससे सहमत थे।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें