बिहार में आए दिन क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। राज्य में बिगड़े कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। ऐसे में बिहार पुलिस, जिसके कंधों पर राज्य के सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वो क्राइम कंट्रोल छोड़कर स्टेज पर डांसर्स के साथ ठुमके लगाने में बिजी है।
बिहार के गया जिले में रामनवमी के मौके पर दो दारोगा महिला डांसर के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आए। जब वीडियो वायरल हुआ, तो विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद विभागीय जांच की गई और दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात एसआई रास बिहारी और सुशील पांडेय रामनवमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर चढ़कर महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाते नजर आए।
बताया जा रहा है कि दोनों दारोगा कार्यक्रम में पूरी मस्ती के मूड में थे और डांसरों को खुलकर परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। घटना के समय मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठने लगे, जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए। जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।