Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सांसद पप्पू यादव के प्रयास से पूर्णिया एयरपोर्ट और रानीपतरा सर्वोदय आश्रम को लेकर केंद्र सरकार ने लिखा पत्र

ByLuv Kush

दिसम्बर 22, 2024
GridArt 20230620 133006082

पूर्णिया और कोसी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत सांसद पप्पू यादव को केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट और रानीपतरा सर्वोदय आश्रम के पुनरुद्धार के संबंध में पत्र लिखा है। इन पत्रों में विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के आश्वासन के साथ प्रगति की जानकारी दी गई है।

सांसद पप्पू यादव को नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने अपने पत्र में बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट पर अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहित 52.18 एकड़ भूमि पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा निविदा जारी की गई है, जिसकी तकनीकी बोली जल्द खोली जाएगी। मंत्री ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट पर दरभंगा की तर्ज पर वायु सेवा बहाल करने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण होगा।

वहीं, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने पत्र में रानीपतरा सर्वोदय आश्रम के ऐतिहासिक महत्व को स्वीकार करते हुए इसके पुनरुद्धार के लिए कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि सांसद पप्पू यादव द्वारा दिए गए प्रस्ताव को संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है।

इससे पूर्व सांसद ने पत्र लिख कर केन्द्रीय मंत्री को रानीपतरा सर्वोदय आश्रम के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया था और लिखा था कि 1980 के दशक तक इस आश्रम का सालाना कारोबार 1.5 करोड़ रुपये तक था। यह खादी ग्रामोद्योग का सेंट्रल गोदाम था और इसमें 22 से अधिक उद्योग चलते थे, जिनमें रेशम, खादी वस्त्र, जुट, तेल पेराई, चर्म और बेंत के काम शामिल थे। आश्रम के उत्पाद केवल बिहार ही नहीं, बल्कि कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी प्रसिद्ध थे।आश्रम में बिनोबा भावे, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, और गुलजारीलाल नंदा जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का आगमन हुआ था।

सांसद पप्पू यादव ने पत्रों में इन योजनाओं के क्रियान्वयन की गति तेज करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट की वायु सेवा बहाली से सीमांचल क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। वहीं, रानीपतरा सर्वोदय आश्रम के पुनरुद्धार से हजारों लोगों को रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *