श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स-2024 परीक्षा के विजेताओं को निःशुल्क कराया जाएगा तारामंडल का भ्रमण

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साईंस एंड टेक्नोलाजी (बीसीएसटी) तारामंडल, पटना द्वारा दिनांक 22 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन ज्ञान भवन, पटना में कराया गया था, जिसमें कुल 532 छात्र- छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया था।

इस कार्यक्रम में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 06 वीं से कक्षा 12वीं के विजेताओं को लैपटाप, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं नकद राशि प्रदान किया गया था व जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नकद राशि क्रमशः 6000.00 एवं 4000.00, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया था।

उक्त समारोह में मंत्री द्वारा घोषणा की गई कि सभी विजेताओं को पटना तारामंडल का भ्रमण करने हेतु टिकट की ऑनलाइन व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके आलोक में बीसीएसटी पटना के द्वारा एक्सिस बैंक के माध्यम से पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को ई-मेल के माध्यम से यूनिक कोड भेज दिया गया है। उक्त कोड का उपयोग कर छात्र बुकिंग लिंक https://dstbihar.softelsolutions.in/ के माध्यम से तारामंडल शो के एक सीट का आरक्षण निःशुल्क कर सकेंगे। इसकी शुरूआत 01 जनवरी 2025 से कर दी गई है एवं यह व्यवस्था 21 दिसम्बर 2025 तक लागू रहेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

    बिहार की जेलों में हाईटेक सुरक्षा: 53 कारागारों में लगाए जाएंगे 9,073 सीसीटीवी कैमरे, 155 करोड़ की योजना मंजूर

    Share पटना। बिहार सरकार ने राज्य की जेलों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *