WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230711 113602020 scaled

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने मुखर बयानों के लिए जाने जाते हैं और कई बार उनके राजनीति में जाने की भी चर्चा हो चुकी है. हालांकि अब उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर जवाब दिया है.

क्या राजनीति में जाएंगे धीरेंद्र शास्त्री?

राजनीति में जाने के सवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘साधु-संतों को को राजनीति की तरफ देखना भी नहीं चाहिए. एक साधु को हमेशा राजनीति से बचना चाहिए. राजनीति में आने के बाद सीमाएं सीमित हो जाती हैं और साधुओं को अपनी यात्रा को असीमित बनाए रखना जरूरी है.’

UCC लागू करने पर कह दी ये बात

देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किए जाने के मुद्दे पर भी धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी पक्ष रखा. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हां, मैं इसका समर्थन करता हूं. देश के लिए समान नागरिक संहिता बहुत जरूरी है. देश के हर एक व्यक्ति के लिए समान कानून होना चाहिए. एक देश में दो कानून कैसे हो सकता है. अगर एक बाप के दो बेटे हैं तो दोनों को अलग-अलग सुविधाएं कैसे दी जा सकती हैं.’ यूसीसी लागू होने के बाद परंपराओं से छेड़छाड़ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसी भी परंपरा के साथ छेड़खानी नहीं की जा रही है, जबकि कानून की बात की जा रही है. आदालत की बात की जा रही है.

हिंदू राष्ट्र बनाने पर बाबा बागेश्वर का बयान

हिंदू राष्ट्र बनाने के सवार पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि कुंभकरण की नींद सो रहे हिंदुओं को जगाने की जरूरत है और यह कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी को भड़का नहीं रहे हैं, जबकि हिंदुओं को खुद को पहचानने और सनातन परंपराओं व संस्कृति को लेकर सजग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश के 100 करोड़ हिंदुओं में से दो-तिहाई हिंदू भी जाग गया तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता.

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर सरकार की के रुख पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम कागज पर नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. अगर दो-तिहाई हिंदू जाग गया और चाह गया तो ये संशोधन हो जाएगा. सरकार भी लोगों से चलती है. दो-तिहाई हिन्दू जाग गए तो सरकार अपने आप उनकी बातें मानेगी और ये संशोधन होकर रहेगा.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें