बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से एक गंभीर वारदात की खबर सामने आई है। जंगल में वन्यजीव तस्करों ने आयरन ट्रैप लगाकर एक भालू का शिकार कर दिया। घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के बरवाकला हरनाटांड इलाके में हुई।
भालू का बेरहमी से शिकार
जानकारी के अनुसार, तस्करों ने पहले जंगल में आयरन ट्रैप लगाया और उसमें भालू को फंसा लिया। इसके बाद तस्करों ने भालू की हत्या कर दी और उसके अंगों की तस्करी की तैयारी शुरू कर दी।
तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी
गुप्त सूचना के आधार पर SSB और वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामेश्वर काज़ी और चंदन कुमार के रूप में हुई है। दोनों की गतिविधियों के लंबे समय से वन्यजीव तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
भालू के अंगों की तस्करी की योजना
जानकारी के मुताबिक आरोपी नेपाल सीमा के पास रामनगर क्षेत्र में भालू के अंगों को बेचने की फिराक में थे। कार्रवाई VTR के गोबर्धना रेंज के फॉरेस्टर बृजलाल बैठा के नेतृत्व में की गई। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
वन विभाग का संदेश और छापेमारी जारी
गोबर्धना बृजलाल ने कहा—
“वन्यजीवों का शिकार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।”
वन विभाग की टीम अब इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश कर रही है। इस घटना ने जंगलों में सुरक्षा और तस्करी की बढ़ती गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने वन तस्करों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।


