Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पवन सिंह से पत्नी ज्योति की डिमांड..3 करोड़ रुपए और एक मकान, पवन चाह रहे सेटलमेंट

Screenshot 20231007 211053 Chrome

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के तलाक मामले में कोई सॉल्यूशन नहीं निकल पाया है। शनिवार को दोनों आरा सिविल कोर्ट पहुंचे। पवन सिंह 1 करोड़ रुपए देकर सेटलमेंट करना चाह रहे हैं। जबकि ज्योति सिंह ने 3 करोड़ रुपए और नोएडा में एक फ्लैट की डिमांड की है।ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया – पवन सिंह ने ज्योति सिंह को कहीं का नहीं छोड़ा है। अगर ज्योति सिंह कहीं बाहर निकलती हैं तो लोग यहीं बोलेंगे कि यह पवन सिंह की वाइफ है, जिसको छोड़ दिया। पवन सिंह, ज्योति सिंह को तीन करोड़ रुपया दे दें। नोएडा में एक घर दे दें। लेकिन इस पर पवन सिंह ने कुछ नहीं कहा है।

इससे पहले 27 सितंबर को इस मामले में सुनवाई हुई थी। ढाई घंटे सुनवाई के बाद भी जब कोई सॉल्यूशन नहीं निकला। 7 अक्टूबर को अगली तारीख दी गई थी।

आज रिकाउंसलिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच पवन सिंह और ज्योति सिंह कोर्ट पहुंची। पवन सिंह पत्नी को तलाक देने पर अड़े हुए हैं, लेकिन ज्योति पवन सिंह को नहीं छोड़ना चाहती हैं। सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय में जज श्वेता सिंह के सामने दोनों ने अपनी दलीलें रखी। एक घंटे बहस के बाद भी मामला नहीं सुलझ पाया।ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने कहा- पवन सिंह ज्योति की मांग पर कुछ नहीं कह रहे इसलिए वजह से हम लोग आगे केस लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि पवन सिंह की तरफ से एक करोड़ रुपए वन टाइम सेटलमेंट की बात कही गई थी, लेकिन हमलोग यह बात नहीं मानेंगे। या तो पवन सिंह तीन करोड़ रुपया दें। या फिर जहां घर में रहते हैं वहां अपने साथ रखें। लेकिन पवन सिंह ज्योति सिंह को रखने के लिए भी तैयार नहीं हैं। अब मुकदमे में कांटेस्ट होगा।

पवन सिंह के साथ रहने वाले सवाल पर सुदामा सिंह ने कहा कि यह सभी बात झूठ है। केवल मीडिया के सामने ही ज्योति सिंह पवन सिंह के साथ रहने की बात करती है, लेकिन हकीकत ऐसा नहीं है। केस में अब ट्रायल शुरू किया जाएगा। गवाहों की पेशी की जाएगी।

पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने बताया – ज्योति सिंह पहले 5 करोड़ रुपए मांग रही थी। न्यायाधीश के समझाने पर वह 3 करोड़ रुपए और नोएडा में एक फ्लैट मांग रहीं है। अपनी सहूलियत के हिसाब से हमलोगों ने उनको एक करोड़ रुपए देने की बात कही है, लेकिन उनको तीन करोड़ रुपए चाहिए।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *