Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पत्नी ने दहेज के लिए मारपीट और दूसरी शादी करने का पति पर लगाया आरोप

ByKumar Aditya

जनवरी 3, 2025
Marriage

भागलपुर। पीरपैंती थाना में कविता कुमारी नाम की एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि मेरी शादी तीन जुलाई 2007 को अजय मंडल निवासी गोबिंदपुर मोहनपुर से हुई थी। जबकि मेरे माता-पिता ने शादी में रुपये, जेवरात, टीवी, फ्रिज और पलंग आदि ढेर सारा सामान दिया था। हमारा एक पुत्र भी है।

कुछ दिन बाद ही मेरे पति दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल मायके से लाकर देने कहने लगे और धमकी दिया कि नहीं दोगी तो तलाक दे देंगे दूसरी शादी भी कर लेंगे, घर में भी रहने नहीं देंगे। जब मैंने विरोध किया तो पति ने बुरी तरह पीटा और उसके पूरे परिवार सास, ससुर, ननद, भैंसुर, सभी ने मिलकर मुझे घर से भगा दिया। इसके बाद मैं 10 जुलाई को मायके आई और घर वालों को सारी बात बताई, तब मेरे माता-पिता और समाज के लोग पंचायती करने गए तो उन्हें भी साफ तौर पर कहा कि दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल जबतक नहीं देंगे हम आपकी बेटी को नहीं रखेंगे। मेरे पति ने नूतन कुमारी नाम की एक महिला से 12 दिसंबर को दूसरी शादी कर ली है। पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले को लेकर मामला दर्ज हुआ है। जांचोपरांत कारवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *