26 करोड़ की लागत से होगा गोपालगंज के हरखुआ-ख्वाजेपुर पथ का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण : सम्राट चौधरी

पटना, 30 अगस्त।बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि गोपालगंज जिले में हरखुआ-ख्वाजेपुर मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य स्वीकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि कुल 6.80 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 26 करोड़ 18 लाख 62 हजार रुपये खर्च होंगे। पथ निर्माण विभाग द्वारा इस परियोजना का कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी गोपालगंज पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सौंपी गई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में यह सड़क संकरी है, जिससे लोगों को यातायात में काफी कठिनाई होती है। इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बिहार में सड़कों और पुल-पुलियों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा—

“बिहार अब उस दौर से बाहर निकल चुका है, जब लालू-राबड़ी राज में ‘गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा’ की स्थिति आम थी। 2005 की तुलना में आज बिहार में विशाल सड़क नेटवर्क तैयार हुआ है और प्रदेश की शानदार सड़कें पूरे देश के लिए नजीर बन रही हैं।”


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading