क्यों पीएम मोदी ने दोपहर की गर्मी में समस्तीपुर की जनता से मोबाइल का टॉर्च ऑन करवाया – जानिए पूरा कारण

समस्तीपुर (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समस्तीपुर के दुधपुरा मैदान से चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। इस दौरान उन्होंने मंच से जनता से मोबाइल का टॉर्च ऑन करवाकर एक अनोखा संदेश दिया — “जब इतनी लाइट है तो लालटेन की जरूरत क्या?” उनकी यह बात सुनते ही पूरा मैदान मोबाइल की रोशनी से जगमगा उठा।


कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरू किया अभियान

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा से पहले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरीगांव पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे मंच से जनता को संबोधित करने पहुंचे और कहा —

“लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है, पूरा बिहार कह रहा है — फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार।

सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, धर्मेंद्र प्रधान, संजय झा, और एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


मोदी का मोबाइल लाइट वाला संदेश बना चर्चा का विषय

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से कहा —

“अपना मोबाइल निकालिए, लाइट ऑन कीजिए… जब इतनी रोशनी है तो लालटेन की जरूरत है क्या?”

इस पर पूरा मैदान मोबाइल की रोशनी से चमक उठा। मोदी ने आगे कहा कि बिहार को लालटेन और उसके साथियों की जरूरत नहीं, क्योंकि अब हर घर में बिजली है और हर हाथ में स्मार्टफोन है।
उन्होंने जोड़ा —

“हमारी सरकार ने इंटरनेट सस्ता कर दिया है। भारत में 1GB डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है।”


गरीबों और पिछड़ों के हितों पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA सरकार ने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण देने और SC-ST आरक्षण को 10 साल बढ़ाने का फैसला भाजपा सरकार ने ही किया था।

“हमारे लिए समाज के हर वर्ग का सम्मान और विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है।” — पीएम मोदी


“नई रफ्तार से चलेगा बिहार” — मोदी

मोदी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता का मूड साफ है —

“नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी NDA सरकार।”

उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य को तय करने वाला है और इस बार बिहार विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए वोट देगा।


समस्तीपुर की 10 सीटों पर मुकाबला दिलचस्प

समस्तीपुर जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं।
2020 के चुनाव में NDA और महागठबंधन ने 5-5 सीटों पर जीत दर्ज की थी

  • NDA को कल्याणपुर, वारिश नगर, सरायरंजन (जदयू) और रोसड़ा, मोहिउद्दीन नगर (भाजपा) से सफलता मिली थी।
  • वहीं महागठबंधन में आरजेडी ने उजियारपुर, मोरवा, समस्तीपुर, हसनपुर पर जीत दर्ज की, जबकि सीपीएम ने विभूतिपुर सीट जीती थी।

इस क्षेत्र में दलित, अतिपिछड़ा, मुस्लिम, यादव, कुशवाहा और ब्राह्मण वोट निर्णायक भूमिका निभाते हैं।


मिथिला की धरती पर मोदी की हुंकार

समस्तीपुर की सभा में उमड़ी भीड़ और मोदी के “मोबाइल टॉर्च ऑन” संदेश ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है। पीएम मोदी के इस स्टाइलिश अंदाज़ को राजनीतिक विश्लेषक ‘लालटेन बनाम लाइट’ की चुनावी रणनीति मान रहे हैं — यानी बीते अंधकार से उजाले के विकास की ओर बढ़ने का प्रतीक।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Sumit ZaaDav

    Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…