Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Team India में कौन लेगा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह? इन खिलाड़ियों में लगी रेस

GridArt 20240630 210311846 jpg

आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर करोड़ों सपने पूरे कर दिए। बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से शिकस्त दी, लेकिन इसके बाद तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। इन खिलाड़ियों के नाम हैं- विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा। विराट और रोहित के बाद जडेजा का टी-20 रिटायरमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जो टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुए हैं। वर्ल्ड कप के बाद अक्षर का स्थान टी-20 इंटरनेशनल में सालों तक परमानेंट माना जा रहा है। अक्षर भी बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं। अक्षर ने इस विश्व कप में 9 विकेट चटकाए और 92 रनों का योगदान दिया। जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 47 रन की शानदार पारी भी शामिल है। जडेजा के बाद अक्षर टीम इंडिया के परमानेंट मेंबर बनेंगे।

वाशिंगटन सुंदर 

स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा के लिए परफेक्ट ऑलराउंडर हो सकते हैं। हालांकि वाशिंगटन राइट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन कुछ मौके छोड़ दें तो भारतीय टीम को जब भी उनकी जरूरत पड़ी है, वे असरदार साबित हुए हैं। वाशिंगटन ने 43 मैचों में 34 विकेट झटके हैं। जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 107 रन बनाए हैं। वाशिंगटन ने अपना आखिरी टी-20 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में खेला था। जहां उन्होंने तीसरे टी-20 में 3 ओवर में 3 विकेट चटकाए थे।

शिवम दुबे 

शिवम दुबे को रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज दुबे को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी मौका मिला है। ऐसे में उनका स्थान भी लगभग पक्का माना जा रहा है। हालांकि दुबे मीडियम फास्ट ऑलराउंडर हैं, लेकिन बीसीसीआई उन्हें भारत के भविष्य के तौर पर देख रहा है।

IPL के स्टार खिलाड़ियों पर नजरें

इसके अलावा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर की बात करें तो भारत के पास आईपीएल के कुछ स्टार खिलाड़ी हैं। जिनमें रियान पराग, क्रुणाल पांड्या, राहुल तेवतिया, तिलक वर्मा, हरप्रीत बराड़, अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है। देखना होगा कि कौनसा खिलाड़ी टीम इंडिया में जडेजा की जगह ले पाता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading