Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Panchayat 3 में जगमोहन की पत्नी कौन? मिल चुका राष्ट्रपति अवॉर्ड, असल जिंदगी में हैं बेहद स्टाइलिश

BySumit ZaaDav

जून 3, 2024 #Panchayat 3, #web series
GridArt 20240603 124808580

जितेंद्र कुमार की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 3‘ 28 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी लेकिन इसका बज अब तक सोशल मीडिया पर बना हुआ है। तीसरे सीजन में इस बार कई नए चेहरे देखने को मिले। इन्हीं में एक था जगमोहन। वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में जगमोहन और उसकी दादी ने अपनी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान पाने के लिए फर्जी कहानी बनाई थी। उनकी एक्टिंग से खुद सचिव जी भी हैरान रह गए थे। इस बीच जगमोहन की पत्नी बनकर चर्चा में आईं कल्याणी खत्री की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। क्या आप जानते हैं कि कल्याणी खत्री असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं। और तो और उन्हें दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अवॉर्ड भी मिल चुका है।

कई टीवी सीरियल में आईं नजर

आपको बता दें कि ‘पंचायत 3’ में जगमोहन की पत्नी का किरदार निभाने वालीं कल्याणी खत्री का टीवी से काफी पुराना कनेक्शन है। उनकी पहली फीचर फिल्म ‘प्रेमातुर’ थी, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। टीवी शो ‘डॉ बीआर अम्बेडकर’ में उन्हें रेणुका के किरदार में देखा गया था, जिसने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी। इसके अलावा ‘राधा-कृष्ण’ और ‘लेडीज स्पेशल’ में दिखाई दे चुकी हैं।

राष्ट्रपति से मिल चुका अवॉर्ड

बता दें कि कल्याणी खत्री झारखंड की रहने वाली हैं। उन्होंने साहेबगंज कॉलेज से अर्थशास्त्र में मास्टर की डिग्री ली हुई है। उन्हें दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से इंदिरा गांधी नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। अवॉर्ड लेते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। आपको बता दें कि ‘पंचायत 3’ में कल्याणी को बहुत ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं दिया गया। हालांकि कम समय में ही उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

सोशल मीडिया पर कई फॉलोअर्स

बता दें कि कल्याणी खत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वेब सीरीज में भले ही वो गांव की सीधी-साधी लड़की के रोल में नजर आई हों लेकिन असल जिंदगी में वो काफी स्टाइलिश हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 15.5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लोग भी उनकी तस्वीरें और वीडियो को देखने के लिए बेताब रहते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading