अब क्या है कोहली का प्लान? बचपन के कोच ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उनके रिटायरमेंट के फैसले पर कई दिग्गजों ने उनका समर्थन कर रहे हैं। विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायर होने से पहले फाइनल मैच में एक दमदार पारी खेली थी। उन्होंने 59 गेंदों में 76 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था। कोहली के रिटायरमेंट को लेकर अब उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है।

‘उन्होंने लिया सही फैसला’

विराट कोहली के फैसले को लेकर उनके कोच ने कहा, ‘यह एक बहुत बड़ा निर्णय है जो विराट ने लिया है। वह भी ऐसे बड़े समय पर जब भारत ने टी20 विश्व कप जीता है। उन्होंने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी जीता था,जो किसी भी खिलाड़ी का सबसे अच्छा समय होता है। उसने ये फैसला इस वजह से लिया ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। इसी वजह यह एक अच्छा फैसला है।

टेस्ट पर दे सकेंगे ज्यादा ध्यान

विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि वो अब टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा ध्यान दे सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘ उनके इस फैसले से उन्हें ही सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके बाद वो अपने पसंदीदा फॉर्मेट पर ध्यान दे पाएंगे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अच्छा किया है। ऐसे में वो टेस्ट क्रिकेट पर और ज्यादा फोकस करेंगे और देश के लिए और बड़े कीर्तिमान बनाएंगे।’

बता दें कि विराट कोहली का टी 20 क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 125 मैचों में 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 38 फिफ्टी और 1 सेंचुरी भी लगाई।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading