बिहार के अधिकतर जिलों में शुष्क रहा मौसम, 24 घंटे में इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश

बिहार में मौसम का मिजाज धीरे धीरे बदल रहा है। 15 और 16 सितंबर को राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में भीषण  बारिश के कारण सूबे के लोगो को भंयकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी । लेकिन अब  धीरे धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है। लेकिन आज बिहार के अधिकतर जिलों का मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटो में बिहार के कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की माने तो बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा,पुर्णिया,कटिहार ,बक्सर ,रोहतास, औरंगाबाद ,अरवल ,भोजपुर में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री तापमान मधुबनी का दर्ज किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से बताया गया की मानसून में अभी भी 26% की कमी है। बिगत 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग के कुछ जगहों पर हल्की हल्की वर्षा हो सकती है। जो डिप्रेशन बना हुआ है वह पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर निम्न दबाव के क्षेत्र में चिन्हित हो गया है। इस सिस्टम से जितना उम्मीद था। उतना बारिश बिहार के जिलों में नहीं हो पाया। अभी भी अभी कोई सिस्टम नहीं है। भले ही आर्द्रता वाले हवाएं आएगी। लेकिन इन हवाओं में उतनी क्षमता नहीं है कि घने बादल बन सकते हैं।

इस कारण मौसम शुष्क रहने के कारण बक्सर, कैमूर, रोहतास एवं गया के आसपास इलाकों में बादल आ सकते हैं। पटना में भी बदल बीच-बीच में आते जाते रहेंगे। बक्सर कैमूर रोहतास में कहीं-कहीं बूंदाबांदी बारिश हो सकती है। आने वाले तीन चार दिनों तक मानसून की गतिविधि कमजोर रहेगी। आसमान साफ रहकर कारण धूप तेज होगी। दोपहर के समय गर्मी महसूस हो सकते हैं। लेकिन सुबह और शाम में राहत मिलेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…