बिहार में मौसम का मिजाज बदलेगा 20 जुलाई से, गंगा उफान पर

17529026783311752902678331

पटना। बिहार में मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं। शुक्रवार को अररिया और फारबिसगंज में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण दिन का तापमान बढ़ा, जिससे उमस और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

शनिवार का मौसम: उमस और गर्मी से राहत नहीं

पटना, गया, भोजपुर समेत अधिकांश जिलों में आज शनिवार को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हल्की पछुआ हवाएं जरूर चलेंगी, लेकिन इससे लू की स्थिति से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी।

राज्य के 19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना

हालांकि, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, जमुई सहित 19 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने किसी प्रकार की चेतावनी तो नहीं दी है, लेकिन अधिकतर जिलों में सूखा मौसम ही बना रहेगा।

20 जुलाई से मॉनसून होगा सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार, 20 जुलाई से बिहार में मॉनसून सक्रिय हो सकता है। पूर्वी हवा के प्रभाव से बादल बनेंगे और कई जिलों में मूसलधार बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

गंगा समेत कई नदियां उफान पर, बाढ़ का खतरा

हालिया बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा, कोसी और घाघरा सहित कई नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी हैं। पटना, गया, सहरसा, जहानाबाद सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं।

पटना में गंगा का जलस्तर दीघा से एएन सिन्हा संस्थान तक के घाटों को जलमग्न कर चुका है। जेपी गंगा पथ के उत्तरी हिस्से और आस-पास के खेतों में पानी भर गया है। यदि जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा, तो निचले इलाकों के लोगों को जल्द ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ सकता है।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp