GridArt 20230619 131458239
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। गर्मी और उमस से रविवार को लोगों का बुरा हाल रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो सोमवार से दिन का पारा चढ़ेगा तो गर्मी भी उमस संग मिलकर लोगों के पसीने छुड़ाएगी।

रविवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार से आंशिक बदरी के बीच गर्मी व उमस के तेवर तल्ख होंगे तो दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि का अनुमान है।