भागलपुर, 9 सितंबर।भागलपुर जिले में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दिन के समय अचानक आसमान में घने बादल छा गए और तेज़ हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने जहां आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई।
धान की फसल को मिली राहत
पिछले कई दिनों से जिले में तेज धूप और उमस का प्रकोप जारी था। इससे खेतों में दरारें पड़ गई थीं और धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। किसान इस बात को लेकर चिंतित थे कि पैदावार पर गहरा असर पड़ सकता है। लेकिन सोमवार की बारिश से खेतों में नमी लौट आई है और धान की फसल को राहत मिली है।
किसानों में उम्मीद की किरण
किसानों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहा तो फसल की पैदावार बेहतर होगी। इस बारिश को किसान संजीवनी मान रहे हैं, क्योंकि इससे खेतों में न केवल नमी बढ़ी है बल्कि खेती का काम भी पटरी पर लौटने की उम्मीद जग गई है।
लोगों को भी मिली राहत
बारिश से आम जनजीवन पर भी सकारात्मक असर पड़ा है। उमस भरी गर्मी से परेशान लोग ठंडी हवाओं और बरसात की बूंदों का आनंद लेते दिखे।


