Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कश्मीर में जो खोया उसे जल्द हासिल करेंगे : अमित शाह

ByKumar Aditya

जनवरी 3, 2025
Amit shah home scaledCREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर ने बीते सालों में जो गंवाया, उसे हम जल्दी हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि आज कश्मीर एक बार फिर से भारत के साथ ही विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।

गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी लोकतंत्र प्रस्थापित हुआ है। शाह ने ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख सातत्य और संबद्धता का ऐतिहासिक वृतांत’ पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि पुस्तक में जम्मू-कश्मीर के बारे में एक वैकल्पिक नैरेटिव तथ्य और प्रमाण सहित प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कश्मीर की 10 हजार वर्ष पुरानी संस्कृति और इतिहास का भी जिक्र किया। शाह ने कहा कि कश्मीरी, डोगरी, बालटी और झंस्कारी भाषा को शासन की स्वीकृति दी गई, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।

पुस्तक के संपादक भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष रघुवेंद्र तंवर हैं और यह नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित की गई है। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *