Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

”लालू यादव को हमने ही बनाया..”, विधानसभा में तेजस्वी पर आगबबूला हुए CM नीतीश

ByKumar Aditya

मार्च 5, 2025
2025 3image 18 20 105300485nitishkumar

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र 2025 में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच जमकर बहस हुई। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार में न सड़कें थीं, न विकास, और शाम के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे।

तेजस्वी को बताया ‘बच्चा’, सदन में मचा हंगामा

विधानसभा में तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने उन्हें बच्चा कह दिया। सीएम बोले, “तुम लोगों को कुछ नहीं आता, अभी बच्चा हो।” इस पर आरजेडी विधायकों ने विरोध जताया, लेकिन नीतीश ने दो टूक कहा कि 2005 में जब हमने सत्ता संभाली थी, तब बिहार की स्थिति बेहद खराब थी।

तेजस्वी का पलटवार – ‘सरकार खटारा, सिस्टम नकारा’

तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा, “2005 से पहले कुछ था जी? संसार की उत्पत्ति तो 2005 के बाद ही हुई?” तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा, “सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका हारा और आम आदमी फिर रहा मारा-मारा।”

‘हमने ही तुम्हारे पिता को मुख्यमंत्री बनाया’ – नीतीश

शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। तेजस्वी ने कहा कि उस समय उनकी सरकार थी, जिस पर नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा,
“सारा काम तो हमने किया, एक बार गड़बड़ी की तो हटाया, दूसरी बार फिर गड़बड़ी की तो फिर हटाना पड़ा।” सीएम ने यह भी कहा, “तुम्हारे पिता (लालू यादव) को भी मुख्यमंत्री हमने ही बनाया था।”

आरजेडी का सदन से वॉकआउट

बात बढ़ती देख आरजेडी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इस पर सीएम नीतीश ने चुटकी लेते हुए कहा, “ये लोग भाग रहे हैं, क्योंकि इन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था।”

नीतीश खाली हाथ, नायडू ले गए 2 लाख करोड़ – तेजस्वी का तंज

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय बजट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 16 सांसदों वाले चंद्रबाबू नायडू ने 2 लाख करोड़ रुपये हासिल कर लिए, लेकिन नीतीश कुमार खाली हाथ रह गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *