‘चिराग जी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं हम’, LJPR में टूट पर बोलीं वीणा देवी- अफवाह फैला रहा है RJD

आरजेडी के दावे के बाद बिहार की सियासी गलियारों में पिछले कई दिनों से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की अटकलें लगाई जा रही है. चर्चा है कि उनके तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. इस बीच वैशाली से सांसद वीणा देवी ने ऐसी किसी भी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।

‘चिराग के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं हम’: वैशाली से एलजेपीआर सांसद वीणा देवी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरजेडी भ्रम फैला रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है. हम सभी सांसद अपने नेता चिराग पासवान के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब हमलोग पहले से एनडीए का हिस्सा हैं तो फिर बीजेपी में शामिल होने की बात कहां से आ गई?

“ये आरजेडी वाले भ्रम फैला रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. कहीं कोई नहीं जा रहा है. चट्टान की तरह हमलोग राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी के साथ खड़े हैं. हमलोग एनडीए के साथ जब पहले से हैं तो फिर बीजेपी में शामिल होने की बात कहां से आ गई? कोई खेला जैसी बात नहीं, एक बार फिर विपक्ष के मंसूबे पर पानी फिर जाएगा.”- वीणा देवी, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

आरजेडी के दावे पर भड़कीं वीणी देवी: आरजेडी के दावे पर वीणा देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी वाले अफवाह फैलाकर पार्टी नेताओं में मतभेद कराना चाहते हैं लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद अपने नेता के साथ हैं, उनके विजन को आगे बढ़ाने के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. आरजेडी को अपने जंगलराज को याद करना चाहिए।

पारस पर क्या बोलीं चिराग की सांसद?: वीणा देवी ने पशुपति पारस की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कहा कि सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं. बिहार के विकास को लेकर नेता आपस में मिलते-जुलते रहते हैं. इस पर मुझे ज्यादा कुछ नहीं बोलना है. कहीं कोई पार्टी छोड़कर जाने वाले नहीं हैं।

एलजेपीआर के 5 लोकसभा सांसद: आपको बताएं कि एनडीए में सीट बंटवारे के तहत एलजेपीआर ने लोकसभा चुनाव 2024 में 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. शत प्रतिशत परिणाम के साथ सभी सीटों पर जीत मिली थी. हाजीपुर से खुद चिराग पासवान जीते थे. जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती को जीत मिली. वैशाली से वीणा देवी जीतीं, जबकि समस्तीपुर से शांभवी चौधरी चुनाव जीतीं. वहीं, खगड़िया से राजेश वर्मा ने जीत हासिल की. याद दिलाएं कि पिछली बार जब लोजपा में टूट हुई थी, तब पाला बदलने वाले 5 सांसदों में वीणा देवी भी शामिल थीं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

Continue reading