Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘हम मोदी से नहीं डरते’, डिप्टी CM तेजस्वी यादव बोले- विपक्ष में कई नेता PM से ज्यादा अनुभवी

BySumit ZaaDav

जून 22, 2023
GridArt 20230618 160528826

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून यानि कल विपक्षी पार्टियों का जमघट लगेगा. नीतीश की अगुवाई में विपक्षी नेता बैठक करेंगे, जिसमें 2024 में बीजेपी को कैसे घेरें, इस पर चर्चा होगी. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव सहित करीब 18 विपक्षी दलों के नेता शिरकत करेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक महान कदम है. जब से बिहार में नीतीश कुमार और हम एक साथ आए हैं, हमने यथासंभव अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश की है. इस तथ्य से कोई इनकार नहीं कर सकता कि विपक्ष में बहुत सारे नेता हैं, जो उनसे कहीं अधिक अनुभवी हैं. इस बैठक में हर कोई अपनीरायरखेगा, जिस पर विचार-विमर्श होगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बैठख में बीजेपी और पीएम मोदी पर कोई बात नहीं होगी. हम सिर्फ और सिर्फ मुद्दों की बात करेंगे. प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष के नेता अपनी राय देंगे. वहीं प्रधानमंत्री पद के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष में कई नेता हैं, जो पीएम मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं. विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है, जो मीडिया द्वारा निर्मित हो. विपक्ष में ऐसे नेता हैं, जो जनता के बीच जाते हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *