भागलपुर, 20 अगस्त:भागलपुर में 22 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा प्रस्तावित है। इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी और महागठबंधन के कई बड़े नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
यात्रा को लेकर भागलपुर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। झारखंड सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव ने बताया कि जहां-जहां राहुल गांधी का कार्यक्रम हुआ है, वहां भारी भीड़ उमड़ी है। ऐसे में भागलपुर में भीड़ को नियंत्रित करना एक बड़ी चुनौती होगी।
संजय यादव ने यह भी कहा कि यात्रा किन-किन स्थानों पर रुकेगी और किस तरह की व्यवस्थाएं करनी होंगी, इसी उद्देश्य से वे भागलपुर पहुंचे हैं और तैयारी का जायजा ले रहे हैं।


