भागलपुर में मतदाता जागरूकता रैली, युवाओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

भागलपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत सुंदरवती महिला महाविद्यालय परिसर से हुई, जिसका नेतृत्व उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और नगर आयुक्त शुभम कुमार ने किया।

रैली में महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राएं, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर “पहले मतदान, फिर जलपान”, “हर वोट की कीमत पहचानो” जैसे नारे लगाए और लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं में मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए यह विशेष पहल की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार भागलपुर में अधिकतम मतदान प्रतिशत दर्ज किया जाए।

गौरतलब है कि भागलपुर जिले में मतदान 11 नवंबर को होना है। इसके मद्देनजर प्रशासन और शैक्षणिक संस्थान लगातार ‘सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन’ (SVEEP) कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कर रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में बुलडोजर एक्शन पर सियासी भूचाल, NDA के अंदर भी उठी बगावती आवाज; मांझी ने कहा—“गरीबों पर नहीं, माफियाओं पर चलना चाहिए था”

    Continue reading
    बिजली महंगी होने का अलर्ट? नए वित्तीय वर्ष से हर घर, खेत और फैक्ट्री पर बढ़ेगा भार; BERC के सामने कंपनियों का बड़ा प्रस्ताव

    Continue reading