Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240701 123522689 jpg

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के इस तरह अचानक संन्यास का ऐलान करने के बाद फैंस भावुक हैं। कोहली ने विश्व कप फाइनल में 76 रन की शानदार पारी खेली। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह संन्यास की घोषणा कर देंगे, लेकिन प्रजेंटेशन में उन्होंने संन्यास की बात कहकर चौंका दिया। विराट कोहली विश्व कप जीत के बाद बेहद भावुक भी नजर आए। वह रोने लगे। इस इमोशनल मोमेंट ने करोड़ों फैंस की आंखें नम कर दीं। उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल भी लगाया था। अब उन्होंने पूरी दुनिया के सामने इस विश्व कप जीत और पत्नी के लिए बड़ी बात कही है।

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1807472253275447746

इंस्टाग्राम पर किया खास पोस्ट

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ”मेरी प्रिय, तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता। तुम मुझे हमेशा विनम्र और जमीन से जुड़ा रखती हो। तुम हमेशा पूरी ईमानदारी से कहती हो- ये जैसा भी है, वैसा है। मैं तुम्हारा आभारी हूं। यह जीत जितनी मेरी है, उतनी तम्हारी भी है। तुम्हारा शुक्रिया। मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं।”

अनुष्का ने भी लिखा था खास नोट

आपको बता दें कि अनुष्का ने भी भारत की जीत पर विराट कोहली के लिए खास पोस्ट लिखा था। विराट कोहली के हाथ में ट्रॉफी और राष्ट्रीय ध्वज के फोटो के साथ अनुष्का ने लिखा- मुझे इस इंसान से प्यार है। विराट आपको अपना कहने की मुझे बहुत खुशी है। मेरे लिए इस जश्न को मनाइए।

इंस्टाग्राम पोस्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड

बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के साथ ट्रॉफी उठाते एक फोटो पोस्ट किया था। उन्होंने इसके साथ लिखा- इससे बेहतर दिन का सपना नहीं देख सकता था। ईश्वर महान है और मैं अपना सिर झुकाता हूँ। आखिरकार हमने यह कर दिखाया। जय हिंद। विराट कोहली के इस पोस्ट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह भारत में सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला पोस्ट बन गया है। कोहली के इस पोस्ट पर अब तक 1 करोड़ 79 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें