विधानसभा चुनाव में VIP उतारेगी 60 प्रत्याशी: मुकेश सहनी

महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे के अनुसार तय होंगे उम्मीदवार, मधुबनी में जिला परिषद अध्यक्ष ने थामा वीआईपी का दामन

मधुबनी, 27 जून 2025 :विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 60 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे के आधार पर ही लिया जाएगा।

मुकेश सहनी गुरुवार को मधुबनी के एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की।

मुकेश सहनी ने दावा किया कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और उस सरकार में “अतिपिछड़ा समाज का बेटा” उपमुख्यमंत्री बनेगा।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बीके सिंह, नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डॉ. सुनील कुमार सिंह, रौशन सहनी, अर्जुन सहनी, लालबाबू सहनी सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *