भतोड़िया में दो पक्षों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन घायल — दो गिरफ्तार, गांव में तैनात किया गया अर्धसैनिक बल

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र का मामला, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कराया केस, कुल 16 नामजद आरोपी

भागलपुर, 17 अक्टूबर। नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव में शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली अर्धसैनिक बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया।

पुलिस के अनुसार, झगड़े की शुरुआत मामूली विवाद से हुई। एक पक्ष अपने मवेशियों को लेकर रास्ते से गुजर रहा था और रास्ता खाली करने को कहा गया, इसी बात पर कहासुनी बढ़ी और मामला हिंसा में बदल गया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यह झड़प पुराने विवाद की कड़ी है, जो पिछले महीने से दोनों परिवारों के बीच चल रहा था।

दोनों पक्षों के आठ-आठ लोगों पर केस दर्ज, दो गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ-आठ लोगों को नामजद करते हुए कुल 16 लोगों पर केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि दोनों पक्षों के मुख्य आरोपी रजनीश यादव और बबलू मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

पुराना विवाद बना हिंसा की वजह
ग्रामीणों के अनुसार, 10 सितंबर को पूरन मंडल की दुकान से बाबूलाल यादव के बेटे राजा कुमार को चोरी करते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद 19 सितंबर को राजा ने एक ऑटो का शीशा तोड़ दिया था। इस मामले में 23 सितंबर को गांव में पंचायत बैठाई गई, जिसमें पंचों ने राजा कुमार पर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया और पीड़ित को मुआवजा देने का फैसला किया।

पंचायत के बाद उसी दिन दोनों पक्षों में फिर मारपीट हो गई थी, जिसमें एक महिला का पैर टूट गया था। बीती रात उसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर से झड़प हो गई। गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। करीब एक घंटे तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

गांव में फ्लैग मार्च, स्थिति नियंत्रण में
थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी दी है कि दोबारा शांति भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading