भागलपुर : पुल निर्माण की मांग पर ग्रामीणों का धरना जारी, बोले – बीमार को अस्पताल ले जाने में लग जाता है घंटों

भागलपुर। जिले के जगदीशपुर प्रखंड के तहसुर और सैदपुर घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से पुल की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक किसी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

बीमार को अस्पताल ले जाने में होती है भारी परेशानी

धरने पर बैठे ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि पुल नहीं होने की वजह से लोगों को जगदीशपुर तक पहुंचने में घंटों लग जाते हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। अगर किसी की तबीयत अचानक बिगड़ जाए तो मरीज को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है।

बच्चों की पढ़ाई और व्यापार पर भी असर

ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल के निर्माण से तहसुर, सैदपुर और आसपास के दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। पुल बन जाने से आवागमन आसान होगा, बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी और किसानों व व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।

अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Continue reading