वैशाली/हाजीपुर, 19 जुलाई 2025 — राजस्थान के जैसलमेर में फायरिंग अभ्यास के दौरान हुए हादसे में वैशाली जिले के सराय थाना अंतर्गत पौरा मदन सिंह गांव निवासी जवान पंकज कुमार रजक शहीद हो गए। 13 वर्षों से भारतीय सेना में कार्यरत पंकज, अभ्यास के दौरान एक टैंकर के पानी में फंस जाने के कारण बाहर नहीं निकल सके। उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 16 जुलाई को उनका निधन हो गया।
आखिरी बार 6 जुलाई को हुई थी बातचीत
परिजनों के अनुसार, पंकज से अंतिम बातचीत 6 जुलाई को हुई थी। उन्होंने बताया था कि वे इसी महीने घर आने वाले हैं और सावन में बोलबम यात्रा में भाग लेने की योजना बना रहे थे। लेकिन 7 जुलाई को परिवार को सूचना मिली कि पंकज घायल हैं। दस दिन के संघर्ष के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
छोटी बच्ची और परिवार का टूट गया सहारा
पंकज की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी डेढ़ साल की एक बेटी है। पिता मनोज रजक पंजाब में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं जबकि दादा महेश रजक बीएसएफ से सेवानिवृत्त एसआई हैं। पंकज दो भाइयों में बड़े थे और परिवार का आधार माने जाते थे।
छुट्टी रद्द होते ही लौटे थे ड्यूटी पर
पंकज 25 अप्रैल को एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए थे, लेकिन आपात स्थिति में उनकी छुट्टी 15 दिन में ही रद्द कर दी गई और वे वापस ड्यूटी पर लौट गए थे। उसी ड्यूटी के दौरान यह हादसा हुआ।
गांव में पसरा मातम, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
शहीद का पार्थिव शरीर 18 जुलाई को पैतृक गांव पहुंचा, जहां हजारों लोगों की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हाजीपुर के कोनहारा घाट पर सैनिक सम्मान और सलामी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। हर आंख नम थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद जवान पंकज कुमार की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा:
“शहीद जवान पंकज कुमार रजक की वीरगति से हम सभी मर्माहत हैं। उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य और शक्ति मिले, यही प्रार्थना है। राज्य सरकार उनके परिजनों को अनुमन्य सहायता व सम्मान राशि प्रदान करेगी।”
विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने
अंतिम यात्रा में लालगंज विधायक संजय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को शहीद के परिवार के लिए हर स्तर पर मदद सुनिश्चित करनी चाहिए।
टीम Voice of Bihar की ओर से वीर सपूत पंकज कुमार को श्रद्धांजलि।