Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वैशाली की सांसद वीणा देवी को मिली जान से मारने की धमकी

ByKumar Aditya

जनवरी 6, 2025
images 20

मुजफ्फरपुर। वैशाली से लोजपा (आर) की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार की दोपहर 12.36 बजे अज्ञात नंबर से धमकी की कॉल आई। बार-बार कॉल आने पर सांसद ने जब रिसीव की तो कॉल करने वाले ने अपशब्द बोलते हुए धमकी दी। सांसद ने सदर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस कॉल करने वाले नंबर की सीडीआर और लोकेशन के आधार पर छानबीन कर रही है। सांसद वीणा देवी ने पुलिस को बताया है कि एक अनजान नंबर से बार-बार कॉल आ रही थी। कॉल रिसीव पर गोली मार जान से मारने की धमकी दी।

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि सांसद के पत्र पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीडीआर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *