Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अमेरिका-भारत सीईओ फोरम: दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने की जताई प्रतिबद्धता

ByKumar Aditya

अक्टूबर 3, 2024
1ebef6cdeeb236e2e06dd860d78bd141 348522454

अमेरिका और भारत सीईओ फोरम ने द्विपक्षीय व्यापार एवं वाणिज्य का विस्तार करने, समावेशी आर्थिक वृद्धि और नवाचार को बढ़ाने तथा मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई है। वाशिंगटन डीसी में 6वें भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक हुई, जिसकी सह-अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने की।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ‘एक्‍स‘ पोस्ट पर दी जानकारी में कहा कि भारत-अमेरिका सीईओ फोरम के दौरान बुधवार को दोपहर के भोजन के दौरान अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के साथ एक सार्थक बैठक हुई है। उन्होंने आगे लिखा है कि हमारी चर्चा रक्षा, अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर, दूरसंचार, एआई और स्वच्छ ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तकनीक और अनुसंधान एवं विकास सहयोग की संभावनाओं पर केंद्रित थी।

भारत में 20 औद्योगिक शहरों में अमेरिकी निवेश के अवसरों पर चर्चा

केंद्रीय मंत्री गोयल ने आगे कहा कि हमने आपसी विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत में आगामी 20 औद्योगिक शहरों में अमेरिकी निवेश के अवसरों पर भी चर्चा की। इस बैठक के दौरान रायमोंडो और वाणिज्य मंत्री ने पिछले दो वर्षों में मंच के सदस्यों द्वारा की गई सिफारिशों और उनकी पहलों की सराहना भी की गई। बैठक में मंच की उपलब्धियों की भी समीक्षा की गई। मंच के सदस्य 22 अमेरिकी कंपनियों और 25 भारतीय कंपनियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

व्यापार जगत को एक साथ लाता है अमेरिका-भारत सीईओ फोरम
उल्लेखनीय है कि अमेरिका-भारत सीईओ फोरम एक ऐसा मंच है, जो द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने, दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश का विस्तार करने के उद्देश्य से संयुक्त सिफारिशें करने के लिए अमेरिका और भारत के व्यापार जगत के लोगों को एक साथ लाता है। इस मंच में लॉकहीड मार्टिन के सीईओ एवं अध्यक्ष जेम्स टेसलेट और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन 2023-2024 के लिए निजी क्षेत्र के सह-अध्यक्ष हैं।