बिक्रमगंज में एनडीए सम्मेलन में हंगामा, भाजपा महिला कार्यकर्ता ने थामा माइक

रोहतास। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की तैयारियों के बीच शनिवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन अचानक चर्चा का विषय बन गया। सम्मेलन के दौरान एक महिला नेत्री ने बीच कार्यक्रम में ही हंगामा शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंच पर एक वक्ता संबोधन कर रहे थे, तभी भीड़ में बैठी महिला अचानक उठीं और सीधे मंच पर चढ़ गईं। उन्होंने माइक अपने हाथ में लेते हुए खुद को भाजपा कार्यकर्ता किरण प्रभाकर बताया।

महिला नेत्री की शिकायतें

किरण प्रभाकर ने आरोप लगाया कि पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं मिल रहा है। उनका कहना था कि वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है, जबकि नए चेहरे और बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।

कार्यक्रम में अफरातफरी

महिला नेत्री के अचानक मंच पर पहुंचने से कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं में अफरातफरी का माहौल बन गया। आयोजकों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तब तक वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच खुसुर-फुसुर और नाराजगी का दौर शुरू हो गया।

भाजपा नेतृत्व ने ली जानकारी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। हालांकि, एनडीए की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading