IMG 20250602 WA0027
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर : सवर्ण आयोग के सदस्य पद का दायित्व संभालने के बाद राजकुमार सिंह ने आज पहली बार अपने गृह जिले में आगमन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय अतिथि गृह में आमजन, समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की।

राजकुमार सिंह के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक विषयों पर गहन संवाद हुआ। इस संवाद के बाद एक संगठित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने आयोग की प्राथमिकताओं और भावी रणनीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।


समावेशी विकास पर जोर, नीतिगत सुझावों की बात

प्रेस वार्ता में राजकुमार सिंह ने कहा:

“सरकार द्वारा गठित सवर्ण आयोग का उद्देश्य किसी एक वर्ग को विशेष लाभ पहुंचाना नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की व्यापक अवधारणा को सुदृढ़ करना है।”

“यह आयोग सवर्ण समाज के सभी उपवर्गों के समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा और जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए नीति-निर्माताओं को ठोस सुझाव प्रदान करेगा।”

उन्होंने समाज में सामाजिक समरसता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि आयोग संतुलित और न्यायसंगत नीतियों के निर्माण की दिशा में गंभीर प्रयास करेगा।


भाजपा नेताओं और समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्यजनों में शामिल रहे:

  • भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार
  • भाजपा जिला उपाध्यक्ष वंदना तिवारी
  • मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी
  • आलोक आनंद
  • वार्ड 20 के पार्षद संडालिया नंदिकेश
  • अक्षय आनंद मोदी
  • तथा बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु व कार्यकर्ता

राजकुमार सिंह का यह दौरा न केवल भावनात्मक रूप से जुड़ाव का प्रतीक रहा, बल्कि यह संकेत भी देता है कि सवर्ण आयोग भविष्य में ठोस नीतिगत सुझावों और समावेशी विकास एजेंडे के साथ सक्रिय भूमिका निभाने वाला है।