बिहार में एनडीए सीट शेयरिंग पर उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी जारी, अमित शाह से मुलाकात तय

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है, लेकिन राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार महुआ सीट को लेकर नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने देर रात कहा था कि “नथिंग इस वेल इन एनडीए”, जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की चिंता बढ़ गई।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंहा देर रात उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचे और उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी नाराजगी पर कायम रहे।

बैठक स्थगित, दिल्ली के लिए रवाना

आज दोपहर 12:30 बजे उपेंद्र कुशवाहा ने अपने कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने की घोषणा की थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और अन्य वरिष्ठ नेता उनके आवास पहुंचे और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर दिल्ली रवाना हो गए।

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया, “एनडीए के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श करना है। कुछ बातें बची हुई थी जो साफ नहीं हुई थी। इसी को लेकर आज हम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं।”

महुआ सीट पर नाराजगी

सूत्रों के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा महुआ विधानसभा सीट को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दिए जाने से नाराज हैं। उनका कहना है कि यह निर्णय पार्टी और गठबंधन दोनों के हित में नहीं है। अब यह देखना होगा कि दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा की स्थिति में कोई बदलाव आता है या नहीं।

बयानबाजी जारी

कुल मिलाकर एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने के बावजूद घटक दलों के बीच लगातार बयानबाजी जारी है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्थिति में गठबंधन की अंदरूनी स्थिरता पर प्रश्न उठ सकते हैं, खासकर जब प्रमुख नेता नाराज और विरोधी रुख अपनाते हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading