WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230717 153442022

पटना: बिहार में एनडीए को मजबूत करने के लिए भाजपा ने अपने एक और साथी उपेंद्र कुशवाहा को दिल्ली आने का निमंत्रण दे दिया है। कुशवाहा को भाजपा के एक बड़े नेताओं से फोन पर दिल्ली आने का निमंत्रण मिला है। जिसके बाद कुशवाहा अब कल दिल्ली जा रहे हैं या नहीं इसको लेकर उन्होंने फिलहाल कुछ भी साफ़ नहीं किया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष और एनडीए दोनों अपनी अपनी ताकत दिखाने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में एनडीए की तरफ से 18 जुलाई को एक बड़ी बैठक बुलाई गई।इस बैठक में शामिल होने को लेकर अब उपेंद्र कुशवाहा को भी निमंत्रण दे दिया गया है।

कुशवाहा ने कहा कि- लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम दिन बचा है। ऐसे में सभी लोग अपनी रणनीति बनाने को सोच रहे हैं। हम लोग भी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करने में जुटे हुए हैं। अब इसी कड़ी में भाजपा भी दिल्ली में बैठक कर रही है, इस बैठक में शामिल होने को लेकर मुझे फ़ोन पर निमंत्रण दिया गया है।

इसके अलावा एनडीए में शामिल होने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि जरूरी नहीं की हर बात मीडिया को ही बताई जाए कुछ बातें नहीं बताई जाती है रही बात मेरे एनडीए में शामिल होने और न होने की तो समय आने पर क्या मालूम चलेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें