BiharPatna

अशोक चौधरी के ट्वीट पर उपेन्द्र कुशवाहा ने जतायी आपत्ति

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट पर आपत्ति दर्ज करायी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भी यह ट्वीट किया है और जिस तरीके से ट्वीट किया है यह निश्चित तौर पर बहुत ही गंभीर मामला है और अपमानजनक भी है। मैं इसे बहुत ही ज्यादा अपमानजनक मानता हूं।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने अशोक चौधरी के ट्वीट को पढ़ा है। लेकिन जिस तरीके से यह ट्वीट किया गया है वह बिल्कुल आपत्तिजनक है। इसे कही से उचित नहीं कहा जा सकता है। नीतीश कुमार के बारे में कोई भी गलत तरीके से बोल नहीं सकता। नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए रात-दिन लगे रहते हैं लेकिन कोई व्यक्ति उनकों लेकर तंज कसे यह आपत्तिजनक और गैर मुनासिब है इससे मुझे व्यक्तिगत तौर पर ठेस पहुंची है।

उन्होंने कहा कि अब सफाई देने से क्या मतलब कहा जाता है कि तीर कमान से निकलने के बाद वापस नहीं आती है। अशोक चौधरी ने जो भी बातें कही है वो आपत्तिजनक है उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। जिस वजह से अशोक चौधरी की बेचैनी बढ़ी है वो ही जाने लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति वो टिप्पणी करें यह गलत है। ऐसा दिखाते थे कि नीतीश कुमार के बहुत करीब है लेकिन आज जो उन्होंने ट्वीट किया है उससे उनकी भेद खुल गयी है।

अशोक चौधरी के सफाई पर उन्होंने कहा कि तीर कमान से बात जुबान से निकल जाती है तो सफाई देने का क्या मतलब?  लोगों को पता चल चुका है कि अशोक चौधरी ने क्या कहा है और किसे कहा है? वही झारखंड चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अंतिम रूप से अभी तय नहीं किया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास