Bihar

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मुंगेर संसदीय क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, रेलवे ने मोकामा और बड़हिया को दिया बड़ा तोहफा

रेल मंत्रालय ने बिहार के तीन रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की है. पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत झंझारपुर स्टेशन तथा दानापुर मंडल के अंतर्गत मोकामा एवं बड़हिया स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने के लिए सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. केंद्रीय मंत्री और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

ललन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ‘मुंगेरवासियों को खुशखबरी. रेल मंत्री जी ने मेरे अनुरोध पर संसदीय क्षेत्र मुंगेर के मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की स्वीकृति दे दी है। पूर्व में बड़हिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने कहा था कि मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने को लेकर रेल मंत्री जी से बात करूंगा। मैं दिल्ली वापस आते ही रेल मंत्री जी से अनुरोध किया था कि वे मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करें। मेरे अनुरोध को स्वीकार करने के लिए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं।‘

गौरतलब है कि रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं और उनके नव निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना कि शुरुआत की है. इसे लेकर देश के कई स्टेशनों पर निर्माण कार्य जारी हैं. इस योजना में मुंगेर संसदीय क्षेत्र के मोकामा और बड़हिया के रेलवे स्टेशनों को शामिल करने कि मांग की जा रही थी. इसी को लेकर ललन सिंह ने रेल मंत्री से अनुरोध किया था जिसके बाद दोनों स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लाया गया है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास