पटना/अररिया।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 15 जून को बिहार के अररिया जिले का दौरा करेंगे। भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह इस दौरान अररिया सहित सात जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।
गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा नेतृत्व का लगातार बिहार दौरा करना सियासी रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अमित शाह के इस दौरे में वे संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे और चुनावी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश भी देंगे।
राजनीतिक मायने
अमित शाह का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 20 जून को सीवान में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। बिहार भाजपा की गतिविधियां लगातार तेज़ होती जा रही हैं और बड़े नेताओं के लगातार बिहार आगमन को लेकर सियासी हलचल भी बढ़ गई है।